Saturday, 20 March 2010

आज बहुत दिनों के बाद मिट्ठू का facebook प्रोफाइल देखा. मिट्ठू ने नया फोटो पोस्ट किया है. नए फोटो में मिट्ठू बहुत अच्ही और खुश दिख रही है. हे भगवन मेरी मिट्ठू को ऐसे ही हमेशा खुश रखना. उसकी लाइफ में कभी कोए दुःख मत आने देना. अगर हो भी तो जैसा के मैं हमेशा आपसे मांगता हूँ, मिट्ठू के सरे दुःख मेरे और मेरी सारी ख़ुशी मिट्ठू को देना.    

No comments:

Post a Comment